दिल्ली और बेंगलुरु के बीच WPL Season 2 का फाइनल होना है, और यह मुकाबला 17 मार्च यानि की कल दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होना है, और यह मुकाबला बहुत ही रोमांचक बन गया है।
अरुण जेटली स्टेडियम पहले ही पूरी तरीके से इस मैच के लिए बुक हो चुका है, और इसमें बहुत ही कम सीट्स बाकि है, क्युकी यह मुकाबला दिल्ली के बीच है और और यह दिल्ली में ही हो रहा है, जिस वजह से जनता बहुत ही खुश है।
दिल्ली के सामने होगी दिग्गज RCB
तो जैसा की आप लोगो को पता ही होगा की कल का मुकाबला बेंगलुरु और मुंबई के बीच था और यह मुकाबला बड़ा ही रोमांचक रहा, क्युकी बेंगलुरु ने मुंबई को 5 रनो से शिकस्त दी और फाइनल में अपनी जगह बनाई। RCB ने MI के सामने 136 रनो का लक्ष्य रखा था जिसमे एलिस पेरी के 66 रनो के बदोलत ही यह संभव हो पाया।
मुंबई किस Movement के वजह से हारी
पहले तो मुंबई इंडियन का पलड़ा भारी रहा, में आप को बता दू की एक समय पर मुंबई को बस 18 गेंदों में 20 रनो की जरुरत थी और उस समय बेंगलुरु को सिर्फ किस्मत ही जिता सकती थी, लेकिन उसी ओवर की आखिरी गेंद पर हरमनप्रीत कौर एक बड़ा शॉट मारती है और बाउंड्री पर सोफी डिवाइन एक मैच विनिंग कैच पकड़ लेती है, और कैच के साथ साथ RCB मैच को भी पकड़ लेती है, जिसके बाद MI इस टारगेट को चेस नहीं कर पाते है।