Shoaib Malik Sania Mirza Net Worth: सानिया मिर्ज़ा शोएब मालिक के मुकाबले इतना कम कमाती है, फिर भी करोडो की धन दौलत

शोएब मालिक ने अभी के समय में तीसरी शादी कर ली है, जिसके बाद सानिया मिर्ज़ा के पिता ने भी बड़ा बयान दिया है, शोएब मालिक ने पाकिस्तान की अभिनेत्री सना जावेद को अपना जीवन साथी मान लिया है।

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब मालिक ने तीसरी शादी सना जावेद के साथ कर ली है और सना जावेद को अपना जीवन साथी बना लिया है, और इसी बीच सानिया मिर्ज़ा को अलग होने की चर्चा पूरे सोशल मीडिया पर छाई हुई है, जिसके बाद दोनों की नेट वर्थ पर भी चर्चा की गई है, शोएब मालिक से कम कमाने के बाबजूद भी सानिया मिर्ज़ा करोडो की मालिक है आखिर कैसे?

सानिया मिर्ज़ा 200 करोड़ मालकिन है कैसे ?

सानिया मिर्ज़ा भारतीय टेनिस बोर्ड की सर्वश्रेष्ठ खिलाडी है सानिया मिर्ज़ा को टेनिस और कई तरीको से पैसा आता है जिससे इनकी सालाना कमाई 5 से 6 करोड़ हो जाती है जिस वजह से सानिया मिर्ज़ा की नेट वर्थ ( Sania Mirza Net Worth ) 200 करोड़ है, और उनकी लाइफस्टाइल (Lifestyle) बड़ी ही सुन्दर है।

Sania Mirza को किस तरीके से पैसा आता है

सानिया मिर्ज़ा जो की भारतीय टेनिस बोर्ड की सर्वश्रेष्ठ खिलाडी है, तो इस वजह से सानिया मिर्ज़ा को बड़े बड़े स्पोंसर एड्स प्रोमोशन आते है, जिससे सानिया मिर्ज़ा की सालाना 25 करोड़ रुपए की कमाई होती है, इसके आलावा सानिया मिर्ज़ा खुद की अकादमी भी चलती है।

Leave a Comment