मकर संक्रांति हिंदू धर्म का एक अनोखा त्यौहार कहलाया जाता है, जो की साल के जनवरी या फरवरी माह में आता है, और यह भारत के विभिन्न हिस्सों में अलग अलग तरीके से मनाया जाता है.इस त्यौहार के बीच कई अनोखे काम किये जाते है.
MAKAR SANKRANTI- सूर्य का खगोलीय महत्व:
मकर सक्रांति त्यौहार सूर्या के खगोलीय महत्व के बीच आता है, ओर मकर सक्रांति त्यौहार के बाद दिन का समय बढ़ जाता है और रात का समय कम हो जाता है, जिस वजह से ठंडियों के दिन निकल जाते है और वही गर्मियों के दिन आ जाते है.
MAKAR SANKRANTI- स्थानीय उत्सव:
मकर सक्रांति को भारत के विभिन्न हिस्सों में अलग अलग प्रकार से मनाया जाता है, इसे उत्तरी भारत में मगह बिहु के नाम से जाना जाता है वही इसे पुणे और पंजाब में लोहड़ी के नाम से जाना जाता है, मकर सक्रांति साल के शुरुआत का पहले त्यौहार मनाया जाता है, यह पंजाब का प्रसिद्ध त्यौहार माना जाता है, और पंजाब में लोहड़ी को बहुत ही उत्साह से मनाया जाता है, और इस दिन लोग दान पुण्य भी बहुत करते है!
MAKAR SANKRANTI-पतंगबाजी का रंगीन उत्सव:
मकर सक्रांति के दिन लोग बहुत ही उत्साह से पतंगबाजी करते है, जिससे आसमान बहुत ही रंगीन और खूबसूरत दिखता है और वातावरण भी बहुत अच्छा होता है, लोग बहुत ही ख़ुशी और उत्साह से इस त्यौहार को मानते है. और इस वजह से मकर सक्रांति के दिन लोग एक दूसरे की ओर आकर्षित होते है.
MAKAR SANKRANTI- खाद्य का महत्व:
मकर सक्रांति के इस मनोहर त्यौहार के दिन लोगो के घर पर तिल गुड़ से बने लड्डू और खीर त्यौहार को और भी मिठास देती है, और इस दिन लोग एक दूसरे को मूंगफली,रबड़ी,पॉपकॉर्न इत्यादि और भी मिठास भरी चीजे एक दूसरे को देते है और आपसी सम्बन्ध बनाते है.
MAKAR SANKRANTI- समाज में समरसता:
मकर सक्रांति का त्यौहार लोगो को एक दूसरे को जोड़ता है और अच्छे सम्बन्ध बनाने का मौका देता है, और लोग इस दिन एक दूसरे से अच्छे सम्बन्ध भी बनाते है, एक दूसरे को मिठास भरी चीजे एक दूसरे को समर्पित करते है और प्रेम बनाते है जो की लोगो को अपने वातावरण में खुशहाल रहने का एक उदहारण है, और यह पृथ्वी पर रह रहे हर व्यक्ति के लिए बहुत जरूरी है.
MAKAR SANKRANTI- किस दिन और क्यों
मकर सक्रांति इस साल 15 जनवरी को मनाई जाएगी, और ये 77 साल बाद ऐसा हो रहा है की MAKAR SANKRANTI 15 जनवरी को मनाई जा रही है जो की एक हमारे लिए आश्चर्यजनक बात है अभी तक 76 साल तक MAKAR SANKRANTI 14 जनवरी को मनाई जा रही थी, लेकिन इस साल यह त्यौहार 15 जनवरी को मनाया जायेगा।