National Girl Child Day 2024: आखिर 24 जनवरी को ही क्यों चुना गया बालिका दिवस का शुभ दिन? जाने पूरा इतिहास

जैसा की आप लोगो को पता ही होगा की भारत देश में 24 जनवरी के दिन राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जाता है, लेकिन इसको 24 जनवरी को ही क्यों मनाया जाता है? जानने के लिए आगे पढ़े।

National Girl Child Day 2024:- 24 जनवरी के दिन भारत देश में राष्ट्रीय बालिका दिवस ( National Girl Child Day ) मनाया जाता है, लेकिन इसको मानाने का क्या मकशद है बहुत कम लोग ही जानते होंगे, लेकिन मैं आपको बता दू की यह पररम्परा जब देश की पहली महिला प्रधानमंत्री बनी थी उसके बाद इस दिवस की घोषणा हुई थी, और भारत देश में तो पहले से ही यह परंपरा चली आ रही है की लड़कियों को नीचा दिखाया जाता है और लड़की-लड़के में भेदभाव बना रहता है, जिस वजह से लड़कियों में भेदभाव देखा जाता है, आखिर इसका कैसे हल हुआ आगे जानिए।

National Child Girl Day कब और कैसे बना ?

24 जनवरी 1966 के दिन इंदिरा गाँधी ने भारत की पहली प्रधानमंत्री के तौर पर सपथ ली थी, जबसे ही लड़का-लड़की का भेदभाव ख़त्म हो गया था और लड़कियों को संविधान के तौर पर सामान अवसर और कानून दिए गए थे।

इसको कब मानना शुरू हुआ

राष्ट्रीय बालिका दिवस को मानाने की घोषणा पहली बार 2008 में महिला कल्याण एवं बाल विकास मंत्रालय की ओर से की गई थी, उसके बाद ही बालिका दिवस मनाया गया था, और तभी से राष्ट्रीय बालिका दिवस (National Girls child Day ) की रचना हुई, और सभी को सामान अवसर प्राप्त हुए।

Leave a Comment