WPL FINAL Team 2024- दिल्ली कैपिटल्स खेलेगी सीधा फाइनल मैच, RCB की हुई प्लेऑफ में एंट्री

तो जैसा की आप लोगो को पता ही होगा की इस साल का WPL बहुत ही रोमांचक हो गया है क्युकी कई मैचों में मैच का फैसला आखिरी ओवर नहीं बल्कि आखिरी गेंद तक निकल रहा है। दिल्ली कैपिटल्स फाइनल में पहुंच चुकी है. जानिए आगे

RCB बनाम MI बड़ा ही रोमांचक मैच

WPL Season 2 का 21वा मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम मुंबई इंडियंस के बीच था, और इस मैच में बिलकुल कांटे की टक्कर थी, टॉस जीतकर RCB ने पहले बॉलिंग का फैसला लिया और पहले MI को पहले बैटिंग करने की चुनौती दी, पहले तो मुंबई इंडियंस सही खेल रही थी लेकिन 8वे ओवर के बाद MI के लगातार विकेट गिरने लग गए और फिर उसने जैसे तैसे 114 रनो का लक्ष्य RCB के सामने रख दिया, जिसको RCB ने सफलता पूर्वक हासिल कर लिया, और RCB इस मैच को 7 विकेट से जीत गई।

दिल्ली कैपिटल्स खेलेगी फाइनल मैच

तो जैसा की आप लोगो को पता ही होगा की WPL Season 2 की पॉइंट्स टेबल में दिल्ली कैपिटल पहले पायदान पर बनी हुई है, और इसी वजह से दिल्ली कैपिटल्स फाइनल का मैच खेलेगी, और इस सीजन को और भी यादगार बनाएगी।

Leave a Comment