Shoiab Malik And Sania Mirza: क्या शोएब मालिक ने छोड़ दिया सानिया मिर्जा को… पिता ने कहा ये तलाख नहीं था

Shoaib Malik and SanIa Mirza
Shoaib Malik and Sania Mirza

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब मालिक ने एक बार फिर से शादी कर ली है, उन्होंने सानिया मिर्ज़ा के साथ 2010 में शादी की थी, पाकिस्तान की अभिनेत्री सना जावेद को अपना नया जीवन साथी माना है, जिसके बाद सानिया मिर्ज़ा के पिता का बयान सामने आया है, सानिया मिर्ज़ा और उनके पति शोएब मालिक के बीच कई दिनों दे तलाख की अफवाहे सामने आ रही थी. सानिया मिर्ज़ा के पिता ने कहा है की ये तलाख नहीं खुला है.

आखिर क्या होता है खुला ?

खुला और तलाख में कुछ ज्यादा अंतर नहीं, जब लड़के की और से शादी को तोडा जाता है तो उसे तलाख कहते है वही जब लड़की की और से शादी को तोड़ा जाता है तो उसे खुला कहते है, सानिया मिर्ज़ा के पिता ने कहा की ये तलाख नहीं बल्कि खुला है।

Leave a Comment